दिन और रात की शिफ़्ट में देखभाल का काम
जिन देखबाल केन्द्रों में वृद्ध लोग रहते हैं, वहाँ दिन के अलावा रात की शिफ़्ट भी करनी पड़ती है। अगर आपको दिन और रात की शिफ्ट का काम पता है और आप मरीज़ों की तबीयत की खबर रखते हैं तो दिन की हो या रात की आप किसी भी शिफ़्ट में काम कर सकते हैं।