जापान में नया जीवन शुरू कर रहे विदेशियों को लोकल बस में चढ़ने में डर लग सकता है। लेकिन अगर आपको बस की सवारी करना आ जाएगा तो जापान में रहना और भी आसान और मज़ेदार हो जाएगा।
Contents:
जापान में बस की सवारी करें
जापान में यातायात सेवाएँ बहुत विकसित हैं। पूरे देश में फैली रेल सेवा और बुलेट ट्रेन के बारे में आप जानते ही होंगे। रेल सेवा पूरे देश के लिए यातयात का महत्त्वपूर्ण साधन है लेकिन रेलगाड़ी से आप सब जगह नहीं पहुँच सकते। ऐसी जगह जाने में बसें काम आती हैं। यह भी याद रखें कि किसी-किसी जगह दिन में सिर्फ़ एक ही बस चलती है।
बस में चढ़ने का तरीका
बस में दो दरवाज़े होते हैं। यात्री इन में से किसी एक से चढ़ते हैं। दरवाज़े के पास ही एक मशीन लगी होती है जिससे आप टिकट ले सकते हैं। उसके बाद जो भी सीट खाली हो वहाँ बैठ जाएँ। ड्राइवर की सीट के पास एक स्क्रीन लगा रहता है जिसपर अगले बस स्टॉप का नाम आता है। लोकप्रिय पर्यटन स्थलों तक जाने वाली बसों में यह जानकारी अंग्रेज़ी और चीनी भाषाओं में भी दिखायी जाती है लेकिन अधिकतर सिर्फ़ जापानी भाषा का ही इस्तेमाल होता है। अगर आपको ठीक से पता न हो कि आप सही बस में चढ़े हैं या नहीं तो आप ड्राइवर से पूछ सकते हैं कि बस उस जगह जाती है या नहीं जहाँ आप जाना चाहते हैं। बस में चढ़ते समय आप ड्राइवर को अपने उतरने का बस स्टॉप भी बता सकते हैं।
बस में चढ़ने से पहले अपने बस स्टॉप की कांजि जानना भी ज़रूरी है। जब अगला स्टॉप आपका हो तो अपनी सीट के पास लगे लाल या पीले बटन को दबाएँ। इससे ड्राइवर को पता चल जाएगा कि आप उतरना चाहते हैं।
बस का किराया देना
अधिकतर बसों में उतरते समय किराया देते हैं। आम तौर पर किराया बस में चढ़ने और उतरने की दूरी से तय होता है। ड्राइवर की सीट के पास लगे स्क्रीन पर अपने टिकट पर लिखा नम्बर ढूँढें और उसके साथ लिखा किराया देख लें। किराया आपको जापानी येन में देना होगा। अगर आपके पास छुट्टे न हों तो ड्राइवर की सीट के पास लगी मशीन से ले सकते हैं। उतरने से पहले बस का किराया और चढ़ते समय लिया हुअ टिकट ड्राइवर के पास लगे पारदर्शी डिब्बे में डाल दें। उसके बाद आप बस से उतर सकते हैं।
तोक्यो और क्योतो जैसे शहरों की कुछ बसों में चढ़ते समय किराया देना होता है। इन बसों में हर स्टॉप के लिए एक ही किराया रहता है जो दूरी के अनुसार बदलता नहीं है। ऐसी बसों में अकसर आगे से चढ़ कर पीछे से उतरना होता है।
आई सी चिप वाले कार्ड
आई सी चिप वाले कार्ड से आप बस और ट्रेन का किराया दे सकते हैं, कन्वीनियंस स्टोर से सामान खरीद सकते हैं और कुछ वेंडिंग मशीनों से भी खरीदारी कर सकते हैं। जापान में रहने के लिए ये बहुत ज़रूरी हैं। खासकर बस का किराया देने के लिए आई सी कार्ड बहुत काम आते हैं। आई सी कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको किराये पर थोड़ी छूट भी मिलती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बस में चढ़ते या उतरते समय या फिर दोनों समय मशीन पर कार्ड से टच करना होता है।
बस के नियम
बस में यात्रा करने कुछ नियम हैं। इनका पालन ज़रूर करें। जैसे, बस में फ़ोन पर बात करना मना है। अपना फ़ोन बन्द करना होता है या साइलेंट मोड में रखना होता है। अगर आप इयरफ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हों तो ध्यान रखें कि आस-पास के लोगों तक आवाज़ न पहुँचे।
पैर या घुटने से आगे की सीट को धक्का न मारें। अपना सामान बगल की सीट पर या रास्ते में न रखें। कूड़ा अपने साथ ले जाएँ। चलती बस में चलना-फिरना खतरनाक हो सकता है इसलिए एक जगह खड़े या बैठे रहें।