25 मार्च 2024 को देखभाल कर्मी परीक्षा के परिणाम आये। इस साल 74,595 लोगों ने परीक्षा दी और उनमें से 61,747 लोग देखभाल कर्मी बने।
परीक्षा में पास होने वाले सब लोगों को बधाई। काम करते हुए पढ़ाई करना बहुत मुश्किल काम होता है।
Japan Care Worker Guide में इस बार हम कुछ ऐसे विदेशियों से बात करेंगे जिन्होंने “देखभाल कर्मी राष्ट्रीय परीक्षा” पास की है।।
इसे आप Japan Care Worker Guide के यूट्यूब या फ़ेसबुक पेज पर देख सकते हैं।
ये हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उपलब्ध है।
Contents:
"देखभाल कर्मी राष्ट्रीय परीक्षा" पास करने वाले विदेशियों से बातचीत -(1) पढ़ाई करने का तरीका - साथ काम करते रहने के लिए
“देखभाल कर्मी राष्ट्रीय परीक्षा” पास करने वाले विदेशियों से बातचीत – साथ काम करते रहने के लिए
यहाँ हम जापान में देखभल का काम कर रहे विदेशियों से विभिन्न विष. पर बाक करेंगे।
देखभल कर्मी की योग्यता लेकर देखभाल क्षेत्र में काम कर रहे विदेशी इस सेमिनार में भाग लेंगे और राषट्रीय परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले विदेशियों को देखभाल कर्मी राष्ट्रीय योग्यता और परीक्षा के बारे में बताएँगे।
भाग 1 में हमने सबके बारे में जाना और पढ़ाई का तरीका पूछा।
"देखभाल कर्मी राष्ट्रीय परीक्षा" पास करने वाले विदेशियों से बातचीत - (2) देखभाल के काम के साथ पढ़ाई - जापान में साथ काम करते रहने के लिए
भाग 2 में हमने जाना कि इन लोगों ने देकभाल कर्मी का काम करने के साथ-साख पढ़ाई कैसे की।
"देखभाल कर्मी राष्ट्रीय परीक्षा" पास करने वाले विदेशियों से बातचीत - (3) आस-सास के लोगों का सहयोग - जापान में साथ काम करते रहने के लिए
भाग 3 में उन देखभाल केन्द्रों के बारे में बात करेंगे जहाँ ये विदेशी काम करते हैं और जानेंगे कि दूसरे कर्मियों से क्या मदद मिली और दूसरे विदेशी कर्मी कैसे पढ़ाई कर रहे थे।
"देखभाल कर्मी राष्ट्रीय परीक्षा" पास करने वाले विदेशियों से बातचीत - (4) परीक्षा पास करने के बाद क बजलाव और भविष्य की योजनाएँ - जापान में साथ काम करते रहने के लिए
भाग 4 में जानेंगे कि साष्ट्रीय परीक्षा पास करके देखभाल कर्मी का काम करने में क्या बदलाव आये और आगे के करियर की क्या योजना है।
संचालक के बारे में
एरि आओई – प्रोफ़ाइल
अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान व जापानी भाषा सहायता Y शिक्षक।
2011 से EPA आर्थिक सहयोग समझौता के तहत देखभल कर्मी बनने के लिए जापान आ रहे विदेशियों की पढ़ाई में सहायता करने में कार्यरत।
अब, टेक्निकल इंटर्न ट्रेनी या निर्दिष्ट कौशल कामगार के तौर पर जापान आने वाले विदेशियों को पढ़ाती हैं।
ट्रेनिंग देना, पाठ्यपुस्तक बनाना, परीक्षा तैयार करना, देखभाल केन्द्रों में शिक्षण-संबंधी दिशानिर्देश।
(प्रमुख योग्यताएँ)
जापानी भाषा शिक्षण कोर्स के 420 घंटे पूरे
जापानी भाषा शिक्षण प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण, समाज कल्याण कर्मी
सायुरि इगाराशि सेन्सेइ के बारे में
देखभाल कर्मी ट्रेनिंग शोध संस्थान・M&L की प्रमुख
देखभाल बीमा शुरू करने के साथ-साथ YMCA के निवास देखभाल ऑफ़िस की केयर मैनेजर का काम करते हुए YMCA देखभाल विशेषज्ञता स्कूल में शिक्षण।
2007 में स्कूल की प्रधान के तौर पर नियुक्ति। अब, देखभाल कर्मी ट्रेनिंग शोध संस्थान・M&L के प्रमुख की भूमिका निभाने वाली देखभाल विशेषज्ञ।
चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित ट्रेनिंग में निपुण।
(सरल विवरण) YMCA देखभाल विशेषज्ञता स्कूल की प्रधान, बाहरी ट्रेनिंग प्रभारी, प्रमुख शिक्षक। चिकित्सा-संबंधी विषयों और व्यावहारिक ट्रेनिंग की प्रभारी।
(प्रमुख योग्यताएँ) नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, देखभाल सहायता कर्मी देखभाल शिक्षक, चिकित्सा देखभाल शिक्षक